मंडीः गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर्व पर सोमवार को सुबह पडडल गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. यह नगर कीर्तन मंगवाई गुरुद्वारा से होकर चौहटा बाजार से पडड् गुरुद्वारा में संपन्न हुआ. नगर कीर्तन के जरिए ध्वनि मुक्त पर्यावरण का संदेश भी शहरवासियों को दिया गया.
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य भगवंत सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक पडडल गुरुद्वारा में 7 दिन तक प्रभातफेरी निकाली गई और सोमवार सुबह नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पहली बार नगर कीर्तन में साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया गया है ताकि शहर में किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण न हो. इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्किट का भी इंतजाम किया गया था.