हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय आग की चपेट में आई 55 वर्षीय महिला, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती

मंडी जिले के सुंदरनगर में खाना बनाते समय आग लगने से 55 वर्षीय महिला झुलस गई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक (medical college nerchowk) रेफर किया गया है, जहां महिला का उपचार जारी है. वहीं, घटना की सचूना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मौके का दौरा कर हालात का जयजा लिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

fire caught in house in Sundernagar
सुंदरनगर में खाना बनाते समय झुलसी महिला.

By

Published : Feb 10, 2022, 5:24 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत डैहर के डैहर गांव में गुरुवार को एक महिला आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस (woman injured in fire caught in house in Sundernagar) गई. फिलहाल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट (Fire incident in sundernagar) गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डैहर गांव की 55 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी लेखराम घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी. उसी दौरान महिला आग की चपेट में बुरी तरह झुलस गई. पीड़िता की चीख पुकार सुनकर साथ लगते पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाते हुए उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी डैहर पहुंचाया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नेरचौक (medical college nerchowk) रेफर कर दिया गया. जहां महिला का उपचार जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार ने भी मौके का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण महिला झुलस गई है, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. उधर, ग्राम पंचायत डैहर की प्रधान कुसुमलता सोनी ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके का दौरा किया और महिला को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस घटना पर दुख भी व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details