हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

55 साल के कोरोना मरीज ने IGMC में तोड़ा दम, सालों से करवा रहा था किडनी का इलाज - कोरोना प्रोटोकॉल

आईजीएमसी शिमला में सोमवार देर रात कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 55 साल का व्यक्ति किडनी का मरीज था और कई सालों से डायलसिस करवा रहा था. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मौत की पुष्टि की है.

corona patient died
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 8, 2020, 1:20 PM IST

मंडी/सरकाघाट:सरकाघाट के एक व्यक्ति की शिमला में कोरोना से मौत हो गई है, जबकि इसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मृतक किडनी का मरीज बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मृतक पिछले कई सालों से सरकाघाट बाजार में दुकान करता था. मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि दोनों बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मृतक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और हमीरपुर में इलाज करवाने गया था.

दो दिन पहले ही व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर इसे आईजीएमसी रेफर कर दिया गया, जहां व्यक्ति का कोरोना सैंपल लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. प्रोटोकॉल के मुताबिक मृतक का अंतिम संस्कार शिमला में ही किया जाएगा.

वहीं, व्यक्ति के परिवार को शिमला में ही आइसोलेट किया गया है. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल के अनुसार उन्हें उनको जानकारी मिली है कि सरकाघाट बाजार में कई सालों से बर्तनों की दुकान करने वाले एक व्यक्ति की शिमला में कोरोना से मौत हो गई है और उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

उन्होंने कहा कि यहां पर परिवार कई दिनों से नहीं था तो यहां पर कोई जोन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रोटोक‌ॉल के हिसाब से ‌शिमला में ही व्यक्ति का अंतिम संस्कार होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सोमवार को कोविड के 245 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details