धर्मपुर/मंडी:बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, नदी नालों का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है. भारी बारिश के कारण क्षेत्र की 51 सड़कें बाधित हो गई हैं, जिन्हें विभाग ने मशीनरी व कर्मचारी भेजकर यातायात के लिए बहाल किया है.
जेएनएसजी सड़क, कांढापतन बरोटी वायां रखेड़ा, धर्मपुर सरसकान, बैरी कालत्री, ततोहली परडाना वायां गुजरगहरा, धर्मपुर संधोल वायां स्योह, धर्मपुर सतरेहड़ वायां मठी बनवार, लिंक रोड़ सिविल अस्पताल धर्मपुर, सनौर फिहड़ सड़क, सिधपुर मढ़ी वायां सकलाना, झंगी चकड़ोह, झंगी भूर, गोरत चमेहड़ कालत्री, लिंक रोड़ अप्पर धलारा, लिंक रोड़ लोअर धलारा, नेरी भालू , दयोल गवैला, कून कमलाह वायां टौरखोला, लखेहड़ भटेहड़ कुज्जाबल्ह, बक्करखडड गरौड़ू वायां भटेहड़, एसटीएस, टीहरा कोट, लिंक रोड़ टीहरा मन्योह, कागों का गहरा धनराशी, ताशलीनाला बांदल, घरवासड़ा से अनस्वाई सड़कें बाधित हुई हैं.
साथ ही सनौर फिहड़ वायां बिंगा बल्याणा, शेरपुर सरी वायां खाबर, शेरपुर मोरला वायां रिछली, एमकेटीएस, खुडी सोहर, गवैला छेज कनूही, लिंक रोड़ गलू नौण पिपलू, कोठवां बक्करखडड वायां नेरी सोहर घनाला, खुडी गवैला, संधोल मढ़ी धर्मपुर, लौंगणी सरी,डरकु कथैली रियूर, तरलोचन कोठी बनयोरका, पाटी दवारडु, थाना लगेंहड़, हयोलग पैहड, सरकाघाट देवगलू ब्राड़ता, परसदा ब्रांग वायां लुणीजोल, कलोगा छातर कुमाखर लोअर मोरला, हवाणी बारल रियूर, कांढापतन जोगीखाला, हयोलग पनगोह काढांपतन और लिंक रोड़ गोरत संगरैलू सड़के भी शामिल है.