हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में मूसलाधार बारिश से 51 सड़कें बाधित, करोड़ों का नुकसान - roads blocked due to heavy rain

धर्मपुर में भारी बारिश के कारण क्षेत्र की 51 सड़कें बाधित हो गई हैं, जिन्हें विभाग ने मशीनरी व कर्मचारी लगाकर यातायात के लिए बहाल किया है. बारिश से करोड़ो रुपयों का नुकसान हुआ है. विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर सभी सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी व कर्मचारियों को भेज दिया गया है.

भारी बारिश
भारी बारिश

By

Published : Aug 14, 2020, 1:09 PM IST

धर्मपुर/मंडी:बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, नदी नालों का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है. भारी बारिश के कारण क्षेत्र की 51 सड़कें बाधित हो गई हैं, जिन्हें विभाग ने मशीनरी व कर्मचारी भेजकर यातायात के लिए बहाल किया है.

जेएनएसजी सड़क, कांढापतन बरोटी वायां रखेड़ा, धर्मपुर सरसकान, बैरी कालत्री, ततोहली परडाना वायां गुजरगहरा, धर्मपुर संधोल वायां स्योह, धर्मपुर सतरेहड़ वायां मठी बनवार, लिंक रोड़ सिविल अस्पताल धर्मपुर, सनौर फिहड़ सड़क, सिधपुर मढ़ी वायां सकलाना, झंगी चकड़ोह, झंगी भूर, गोरत चमेहड़ कालत्री, लिंक रोड़ अप्पर धलारा, लिंक रोड़ लोअर धलारा, नेरी भालू , दयोल गवैला, कून कमलाह वायां टौरखोला, लखेहड़ भटेहड़ कुज्जाबल्ह, बक्करखडड गरौड़ू वायां भटेहड़, एसटीएस, टीहरा कोट, लिंक रोड़ टीहरा मन्योह, कागों का गहरा धनराशी, ताशलीनाला बांदल, घरवासड़ा से अनस्वाई सड़कें बाधित हुई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

साथ ही सनौर फिहड़ वायां बिंगा बल्याणा, शेरपुर सरी वायां खाबर, शेरपुर मोरला वायां रिछली, एमकेटीएस, खुडी सोहर, गवैला छेज कनूही, लिंक रोड़ गलू नौण पिपलू, कोठवां बक्करखडड वायां नेरी सोहर घनाला, खुडी गवैला, संधोल मढ़ी धर्मपुर, लौंगणी सरी,डरकु कथैली रियूर, तरलोचन कोठी बनयोरका, पाटी दवारडु, थाना लगेंहड़, हयोलग पैहड, सरकाघाट देवगलू ब्राड़ता, परसदा ब्रांग वायां लुणीजोल, कलोगा छातर कुमाखर लोअर मोरला, हवाणी बारल रियूर, कांढापतन जोगीखाला, हयोलग पनगोह काढांपतन और लिंक रोड़ गोरत संगरैलू सड़के भी शामिल है.

लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र की अधिकाशं सड़कों को नुकसान पंहुचा है. उन्होंने कहा कि बारिश से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर सभी सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी व कर्मचारियों को भेज दिया गया है.

जयपाल नायक ने कहा कि अधिकाशं सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है और बारी-बारी से अन्य बाधित सड़कों को भी खोला जा रहा है. वहीं, पंजकू नलयाणा निवासी की गौशाला पूरी तरह से टूट गई है, जिससे उसका करीब 30 हजार का नुक्सान हुआ है. सुरेश कुमार गांव अनस्वाई की गौशाला ढहने से 8 हजार का नुकसान हो गया है. वहीं, नेकराम रखेड़ा गांव निवासी का मकान टूटने से 2 लाख का नुकसान हो गया.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि सभी पटवारी को अपने पटवार हल्का से नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करके कार्यालय भेजने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे समय पर पीडितों को राहत दी जा सके.

ये भी पढ़ें:हणोगी मंदिर में दर्शन के लिए रुके 2 चालकों पर गिरी चट्टानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details