मंडी: अधिक संख्या में कोरोना के नए मामले आने से जुड़ी चिंताओं के बीच बड़ी राहत मिली है. रविवार को मंडी जिला में 509 लोगों ने कोरोना को पस्त कर दिखाया है. खास बात यह है कि इनमें से सभी 509 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं.
सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के अनुसार सैंपलिंग बढ़ाने के पीछे उद्देश्य समय पर संक्रमित रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सीय सेवाएं मुहैया करवाने की है. मंडी जिला में 1200 से 1400 के बीच में प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं. उन्होंने कहा कि रविवार को जिला में 509 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसमें सभी लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दी है.
जिला में 3,256 मामले सक्रिय