सुंदरनगर:मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू के तहत तरोट गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिस कारण इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Tarot village mandi)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत 50 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र चुहड़ू राम गांव तरोट डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने देर शाम घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसे परिजनों द्वारा तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है.