हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से लौटे 50 लोगों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी, मनाली नगर परिषद ने किया सम्मानित - कोरोना वायरस

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी के नेतृत्व में नगर परिषद मनाली के सभी पदाधिकारियों ने होम क्वारंटाइन कर चुके लोगों पर फूल बरसाकर उनका हौसला अफजाई किया. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से मनाली आ रहे लोगों के होम क्वारंटाइन को लेकर प्रशासन सतर्क है. शहर में नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत होम क्वारंटाइन वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

50 people came from  outside state completed their Home quarantine period
बाहरी राज्य से आए 50 लोगों की होम क्वारंटाइन अवधि हुई पूरी

By

Published : May 13, 2020, 1:48 PM IST

मनाली: नगर परिषद मनाली में होम क्वारंटाइन का समय पूरा कर चुके लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया है. मनाली में बाहरी जिलों व राज्यों से आए लगभग 50 लोगों को नगर परिषद की ओर से मनु रंग शाला में सम्मानित किया गया.

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी के नेतृत्व में नगर परिषद मनाली के सभी पदाधिकारियों ने होम क्वारंटाइन कर चुके लोगों पर फूल बरसाकर उनका हौसला अफजाई किया. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से मनाली आ रहे लोगों के होम क्वारंटाइन को लेकर प्रशासन सतर्क है. शहर में नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत होम क्वारंटाइन वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

एसडीएम ने बाहरी क्षेत्र से मनाली आ रहे लोगों से आग्रह किया कि वे सभी क्वारंटाइन को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को सम्मानित करने का भी यही उद्देश्य था कि लोग क्वारंटाइन का सही तरीके से पालन करें.

वीडियो

रमन घरसंगी ने बताया कि मनाली में 70 लोग क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, जबकि 220 के लगभग लोग होम क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों का खर्चा सरकार कर रही है जबकि निजी होटल में क्वारंटाइन हुए लोग खुद अपना खर्च उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details