मंडी:किरतपुर मनाली-फोरलेन के तहत हणोगी से झलोगी के बीच बनी पांच मे से 3 टनलें 2 जिलों के लिए लाइफ लाइन का काम कर रही हैं. यदि समय रहते इन टनलों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ होता और इन्हें यातायात के लिए शुरू न किया होता तो शायद आज कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति के लोग कालेपानी की सजा भुगत रहे होते. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रैंसनाला से लेकर झलोगी तक पुराना हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. यहां हाईवे का नामोनिशां ही मिट गया है. क्योंकि बीती 20 मई से सारा ट्रैफिक टनलों से होकर गुजर रहा है तो पुराने हाईवे की तरफ कोई जाता, इसलिए वहां पर क्या स्थिति है, इसका भी किसी को कोई पता नहीं. लेकिन जो मंजर वहां पर है, यदि टनलें न खुली होती तो यहां हाईवे को बहाल करना असंभव ही होता.
केंद्र सरकार ने यातायात के लिए पांच टनलों को किया था शुरू:बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 20 मई को हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों को यातायात के लिए शुरू कर दिया था. केंद्र सरकार ने यह निर्णय टूरिस्ट और बरसाती मौसम को ध्यान में रखकर लिया था. सरकार के इस निर्णय की आज लोग प्रशंसा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर टनलें न खुली होती तो आज वे आवागमन से पूरी तरह से महरूम हो जाते और कुल्लू-मनाली भी पूरी तरह से कट जाता. इसके लिए इन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है. वहीं, बताया जा रहा है कि पुराने हाईवे को भी बहाल करने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है.