हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Disaster Management: CM सुक्खू डीसी मंडी समेत 5 अधिकारियों को करेंगे सम्मानित, आपदा में उत्कृष्ट कार्य के लिए देगें स्टेट लेवल अवॉर्ड - District Red Cross Society Secretary OP Bhatia

हिमाचल प्रदेश में बीते जुलाई और अगस्त माह में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई थी. इस दौरान मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. मंडी जिले में आपदा के दौरान आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 अधिकारियों को आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्टेट लेवल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे. (5 Officers Honor for Mandi Disaster Management)

5 Officers Honor for Mandi Disaster Management
मंडी आपदा प्रबंधन के लिए 5 अधिकारी होंगे सम्मानित

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 11:29 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण हालात बद से बदतर हो गए थे. इस बीच प्रशासन ने जिले में बेहतर काम करते हुए कई आपदा प्रभावित लोगों की मदद की. जिसके चलते बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए डीसी मंडी सहित जिले के 5 अधिकारियों को स्टेट लेवल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही सामाजिक संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास मंडी के क्षेत्रीय सचिव को भी स्टेट लेवल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 अक्टूबर यानी आज शिमला में आपदा प्रबंधन-समर्थ अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम में इन सभी को सम्मानित करेंगे.

आपदा में डीसी मंडी की भूमिका: डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को आपदा के समय में मंडी जिले में टीम लीडर के रूप में शानदार कार्य करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है. सम्मान पाने वालों में डीसी मंडी के अलावा जिले के बालीचौकी उपमंडल के एसडीएम मोहन शर्मा, तहसीलदार नितेश ठाकुर और बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया और राधा स्वामी सत्संग ब्यास मंडी के क्षेत्रीय सचिव चेत राम कौंडल शामिल हैं.

पैदल लोगों तक पहुंचे डीसी मंडी: गौरतलब है कि मंडी जिले में बारिश का भारी कहर बरपा था. जिले में कई घर बाढ़ और लैंडस्लाइड की भेंट चढ़ गए, भारी जानमाल की हानि हुई. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन ने प्रभावितों की मदद के लिए तत्परता से काम किया. इस दौरान जिले भर में बड़ी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने टीम लीडर के तौर खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पैदल ही आपदा प्रभावित लोगों तक पहुंचे.

3 अधिकारियों ने बचाई 50 से ज्यादा लोगों की जान: वहीं, भीषण बारिश और बाढ़ से बालीचौकी उपमंडल में परिस्थितियां बेहद विकट बन गई थी. उपमंडल में कई सड़क मार्ग बर्बाद हो गए थे. जिससे प्रशासन के लिए भी लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था. ऐसी ही एक घटना में बालीचौकी के खोलानाल में बादल फटने के कारण इस इलाके का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह से कट गया था. ऐसे समय में जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम किया. सड़क संपर्क न होने की वजह से वहां पहुंचना बेहद कठिन था, लेकिन एसडीएम मोहन शर्मा, तहसीलदार नितेश ठाकुर और बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर ने एनडीआरएफ की टीम के साथ 25 किलोमीटर कठिन पैदल यात्रा कर खोलानाल पहुंच कर 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाने का सराहनीय काम किया.

आपदा में राधा स्वामी सत्संग ब्यास संस्था का सहयोग: वहीं, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी ने आपदा के समय में राहत शिविरों में भोजन तथा स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रबंध के साथ साथ जिले में प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांट कर बड़े पैमाने पर आपदा प्रभावित लोगों की मदद की. इसमें सचिव ओपी भाटिया का भी महत्वपूर्ण रोल रहा. आपदा की घड़ी में राधा स्वामी सत्संग ब्यास संस्था ने जिला प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान किया. संस्था द्वारा प्रभावित लोगों के लिए नगवाईं में अपने भवन में ठहरने व खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई. इसके साथ ही अनेक राहत शिविरों में भी संस्था ने खाना उपलब्ध करवाया.

ये भी पढ़ें:International Day For Disaster Reduction : आपदा को रोकना असंभव, समय पर सही जानकारी और जागरुकता से जानमाल का नुकसान कर सकते हैं कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details