मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण हालात बद से बदतर हो गए थे. इस बीच प्रशासन ने जिले में बेहतर काम करते हुए कई आपदा प्रभावित लोगों की मदद की. जिसके चलते बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए डीसी मंडी सहित जिले के 5 अधिकारियों को स्टेट लेवल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही सामाजिक संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास मंडी के क्षेत्रीय सचिव को भी स्टेट लेवल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 अक्टूबर यानी आज शिमला में आपदा प्रबंधन-समर्थ अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम में इन सभी को सम्मानित करेंगे.
आपदा में डीसी मंडी की भूमिका: डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को आपदा के समय में मंडी जिले में टीम लीडर के रूप में शानदार कार्य करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है. सम्मान पाने वालों में डीसी मंडी के अलावा जिले के बालीचौकी उपमंडल के एसडीएम मोहन शर्मा, तहसीलदार नितेश ठाकुर और बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया और राधा स्वामी सत्संग ब्यास मंडी के क्षेत्रीय सचिव चेत राम कौंडल शामिल हैं.
पैदल लोगों तक पहुंचे डीसी मंडी: गौरतलब है कि मंडी जिले में बारिश का भारी कहर बरपा था. जिले में कई घर बाढ़ और लैंडस्लाइड की भेंट चढ़ गए, भारी जानमाल की हानि हुई. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन ने प्रभावितों की मदद के लिए तत्परता से काम किया. इस दौरान जिले भर में बड़ी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने टीम लीडर के तौर खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पैदल ही आपदा प्रभावित लोगों तक पहुंचे.