हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की रैली में जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, 5 की मौत - himachal news

सीएम की रैली में जाते वक्त 300 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, पांच लोगों की मौके पर मौत

डिजाइन फोटो

By

Published : May 5, 2019, 1:57 PM IST

Updated : May 5, 2019, 2:04 PM IST

मंडी: सराज घाटी के शिवाथाना में रविवार दोपहर को एक कार 300 मीटर खाई में जा गिरी. सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए.

गहरी खाई में गिरी गाड़ी

शव इधर-उधर खुले में बिखरे पड़े हुए थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कार सवार सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सीएम जयराम ठाकुर की भाटकीधार में हो रही चुनावी जनसभा में जा रहे थे. इस बीच रविवार दोपहर पौने एक बजे के करीब कार बागा चनोगी से एक किलोमीटर पीछे करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

दुर्घटनास्थल पर पड़ा व्यक्ति का शव

पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. मृतकों की पहचान कुंबर सिंह 43 पुत्र भदरु निवासी गांव हेंचल डाकघर शिवाथाना तहसील थुनाग, प्रेम राज 30 पुत्र दमोदर दास गांव झमाच शिवा थाना, रोशन लाल 38 पुत्र पोशु निवासी निवासी गांव झमाचा, चिरंजी लाल 36 पुत्र नरपत निवासी गांव झमाच, कृष्ण चंद 43 पुत्र भाग चंद निवासी झमाच के रूप में हुई है.

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
एसपी गुरदेव चंद ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मौके पर पुलिस राहत कार्य में लगी हुई है।
Last Updated : May 5, 2019, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details