मंडी: जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिकसैन अलाथू में जमीन विवाद के चलते अशोक कुमार नाम के व्यक्ति के साथ 27 जुलाई को कुछ लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट के दौरान अशोक कुमार के सिर पर गहरी चोटें आई थी. परिवार और लोगों ने अशोक कुमार को गंभीर हालत में जोनल हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था.
अब पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष शर्मा ने बताया पांच लोगों मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है. इसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. हत्या के प्रयास में इन 5 लोगों पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.