हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में भारी बारिश से 47 विद्युत ट्रांसफार्मर व 5 सड़कें प्रभावित, डीसी ने लोगों से की ये अपील - उपायुक्त अरिंदम चौधरी

बारिश के कारण जिला मंडी में कुछ जगहों पर विद्युत सेवाएं और सड़कें प्रभावित हुई हैं. इन सेवाओं को पुनः बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर काम में जुटे हैं. वहीं, उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 जुलाई को भी मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा-तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने जारी चेतावनी को ध्यान में रखते जिला के सभी नागरिकों व पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 12, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 9:43 PM IST

मंडी: बीते रोज से जारी बारिश के कारण जिला मंडी में कुछ जगहों पर विद्युत सेवाएं और सड़कें प्रभावित हुई हैं. इन सेवाओं को पुनः बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर काम में जुटे हैं. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने 12 जुलाई शाम तक जिला में 47 विद्युत ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जिसमें जोगिंद्रनगर उपमंडल में 37, करसोग में 9 और सरकाघाट क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर सम्मिलित हैं.

उन्होंने बताया कि जिला में 5 सड़कें भी प्रभावित हुई हैं, उन्हें भी बहाल करने का काम किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि बारिश के चलते एक गौशाला, एक कच्चे व पक्के मकान को भी नुकसान पहुंचा है.

जिला प्रशासन ने मंडी जिला में जारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और किसी प्रकार का जोखिम न उठाने की अपील की है. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें.

वीडियो.

उपायुक्त ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 जुलाई को भी मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा-तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने जारी चेतावनी को ध्यान में रखते जिला के सभी नागरिकों व पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने और जिला के ऊपरी इलाकों व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया.

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

वहीं, जिला हमीरपुर में भी रविवार व सोमवार को हुई बारिश से एक लाख 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और एक परिवार का कच्चा मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही एक परिवार के घर के साथ भूस्खलन हो जाने से करीब 30 हजार रुपये के नुकसान का आकंलन किया गया है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी

Last Updated : Jul 12, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details