सुंदरनगर/मंडी:उपमंडलसुंदरनगर में एक और कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया है. कोविड पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है जिसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था.
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र के मंझेड़ गांव का रहने वाला है. 46 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पहले ही दिल्ली से सुंदरनगर आया था और सुंदरनगर के सिनेमा चौक के समीप निजी होटल ग्रैंड राजा में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में एहतियातन तौर पर रखा गया था. दो दिन पहले उक्त व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था.