सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे लगातार बेकाबू होता जा रहा है. ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर ने संपूर्ण प्रदेश की चिंताएं बढ़ा दी हैं. निजी हाटेश्वरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग हॉस्टल में एक साथ 45 प्रशिक्षु छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग की गई थी. लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड लैब से आई रिपोर्ट में 87 लोग पॉजिटिव आए हैं. इनमें 45 प्रशिक्षु छात्राएं शामिल हैं. इन नए संक्रमितों के साथ जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 455 पहुंच गई है.
एक बार फिर से हिमाचल में कोरोना का कहर
बता दें कि 2 दिन पहले ही नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल में 2 प्रशिक्षु नर्स की छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस पर स्वास्थ्य खंड रोहांडा की टीम के द्वारा एक्टिव केस फाइंडिग के तहत नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में आरटी पीसीआर टेस्टिंग के माध्यम से कुल 78 सेंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज मिली है.
एसडीएम राहुल चौहान ने की मामले की पुष्टि
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि क्षेत्र के निजी कॉलेज की साथ 45 नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, लेकिन मामले में कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. मामले में नेगेटिव आई छात्राएं बिना इजाजत अपने घर वापिस लौट गई हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन छात्राओं की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर दोबारा टेस्ट लिए जाएंगे. प्रशिक्षु छात्राओं को एसओपी के अनुसार क्वारंटीन कर दिया गया है. मामले में 14 छात्राओं के कोरोना सैंपल इनक्लूसिव आए हैं, जिनका दोबारा टेस्ट लिया जाएगा.
ये भी पढ़े :-लाहौल जाने वाले मजदूरों के अब मनाली में होंगे कोरोना टेस्ट, स्थापित किए गए दो कैंप