हिमाचल के 45 छात्र गोवा के लिए रवाना हुए. मंडी:हिमाचल प्रदेश में आज केंद्र शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए गए युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल के 45 छात्र गोवा की संस्कृति जानने के लिए आज मंडी से रवाना हो गए हैं. इस मौके पर पद्मश्री नेक राम शर्मा, आईआईटी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा और एडीसी मंडी निवेदिता नेगी विशेष रूप से मौजूद रहीं और छात्रों को यहां से गोवा के लिए रवाना किया.
IIT मंडी करेगा छात्रों का टूर स्पांसर:आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश इनछात्रोंके सारे टूर को स्पॉन्सर कर रहा है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हो. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पांच अहम क्षेत्रों में एक बड़े स्तर पर एक्सपोजर उपलब्थ करवाना है. जिनमें पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रोद्यौगिकी के मुख्य क्षेत्र शामिल है.
युवा संगम कार्यक्रम के तहत गोवा दौरे पर हिमाचल के 45 छात्र. 'गोवा के 45 स्टूडेंट्स आएंगे हिमाचल':आईआईटी मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा संगम कार्यक्रम में हिमाचल और गोवा को आपस में जोड़ा गया है. हिमाचल के 45 स्टूडेंट्स गोवा के लिए रवाना हुए हैं और वहीं, गोवा के 45 स्टूडेंट्स भी यहां की संस्कृति जानने के लिए वहां से रवाना हो गए हैं. उन्हें हिमाचल की संस्कृति और सभ्यता से परिचित करवाया जाएगा. एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम का सारा खर्च आईआईटी मंडी द्वारा वहन किया जा रहा है और इसमें ऐसे बच्चों को मौका दिया जा रहा है जो कभी प्रदेश से बाहर नहीं गए हैं.
स्टूडेंट्स में यात्रा को लेकर भारी उत्साह: वहीं, गोवा के लिए रवाना हुए हिमाचल के स्टूडेंट्स में अपने इस टूर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. शिमला निवासी पारस शर्मा, चंबा निवासी तनु चौधरी और हमीरपुर निवासी वतन सिंह ने बताया कि वह कभी प्रदेश से बाहर नहीं गए हैं और अब इस कार्यक्रम के तहत उन्हें गोवा जाकर, वहां की संस्कृति और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया.
ये भी पढे़ं:गोवा के 45 स्टूडेंट्स जानेंगे हिमाचली संस्कृति, IIT करेगा मेजबानी