मंडी:केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित युवा संगम कार्यक्रम के तहत गोवा के 45 स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश की संस्कृति जानने के लिए यहां आएंगे. हिमाचल प्रदेश की तरफ से IIT मंडी युवा संगम कार्यक्रम के तहत इन स्टूडेंट्स की मेजबानी करेगा. यह कार्यक्रम 12 मई से IIT मंडी में शुरू होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के तहत युवा संगम कार्यक्रम को शुरू किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पांच प्रमुख क्षेत्रों में बहुआयामी एक्सपोजर प्रदान करना है. जिनमें पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी शामिल है.
IIT के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हितेश श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवा के 45 स्टूडेंट्स को पहले दिन IIT का दौरा करवाकर यहां होने वाले अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसके उपरांत उनकी मुलाकात IIT के निदेशक से करवाई जाएगी. दूसरे दिन इन्हें तीन धर्मों की संगम स्थली के नाम से विख्यात रिवालसर शहर का भ्रमण करवाया जाएगा.