हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ी, 45 परिवारों को मिलेगा आशियाना - एसडीएम अमित मैहरा

मंडी के जोगिंदरनगर में 45 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलेंगे. 45 मकान बनाने के लिए 83.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. मकान के निर्माण के लिए इस बार सरकार की ओर से 20 हजार रुपए बढ़ाकर दिए जा रहे हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Feb 27, 2021, 10:06 AM IST

मंडी/जोगिंदरनगर:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जोगिन्दरनगर शहरी क्षेत्र में 45 नए मकान बनाने के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है. 83.25 लाख रूपये की राशि व्यय कर 45 और परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना पूरा होने जा रहा है.

135 परिवारों के मकान बनाने की स्वकृति

जोगिन्दरनगर शहरी क्षेत्र में पहले भी 90 पात्र परिवारों के लिए पक्का मकान बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. इस तरह जोगिन्दरनगर शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक कुल 135 पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान निर्माण करने को स्वीकृति मिल चुकी है.

वीडियो

पात्र परिवारों को जारी किए स्वीकृति पत्र

एसडीएम अमित मैहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने 45 परिवारों के पक्के घर के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इनमें से 35 परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी कर दिये गए हैं. वहीं 10 परिवारों की कागजी प्रक्रिया पूरे होते ही उन्हें भी स्वीकृति पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

अब सरकार दे रही है 20 हजार रुपए ज्यादा

अमित मैहरा ने बताया कि पात्र 45 परिवारों को पक्का मकान निर्माण करने के लिए 1.85 लाख रूपय चार किश्तों में प्राप्त होंगे. पहले यह राशि 1.65 लाख रूपये मिलती थी, अब पक्का मकान निर्माण करने को सरकार 20 हजार रूपये की राशि अधिक उपलब्ध करवा रही है.

ये भी पढ़ें:विपक्ष ने किया अराजकता फैलाने का काम, BJP करेगी कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details