हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में महिला आईपीएस अधिकारी सहित 43 कोरोना संक्रमण के मामले - mandi news

शुक्रवार को मंडी जिला में 43 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है. जिनमें एक महिला आईपीएस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित निकली है.

Corona virus
Corona virus

By

Published : Oct 16, 2020, 10:40 PM IST

मंडी: प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना के नए मामलों का आना और कोरोना महामारी से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को मंडी जिला में 43 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक महिला आईपीएस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित निकली है.

जोनल हॉस्पिटल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पंडोह 06, सरकाघाट 02, करसोग 04, जोगिंद्रनगर 02, पधर 01, धर्मपुर 04, थुनाग 01, मंडी टाउन एरिया 07, नागचला 01, सेहली 01, बाली चौकी 01 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में एक आईपीएस महिला अधिकारी भी कोरोना संक्रमित निकली है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को नियमानुसार कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा. आपको बता दें कि जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कल भी 63 मामले सामने आए थे. वहीं, शुक्रवार को 43 मामले सामने आए हैं और 50 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है.

पढ़ें:शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details