मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 41वां प्रांत अधिवेशन मंडी के भीमाकाली मंदिर के परिसर में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रमेश पप्पा मुख्य अतिथि के रूप में और एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में आगामी वर्ष 2020-21 की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि अधिवेशन में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.