मंडी/सरकाघाट:क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 41 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल में छात्र छात्राओं के आने से पहले ही सामने आए इन मामलों से हड़कंप मच गया है.
सरकाघाट क्षेत्र पहले से ही जिला मंडी के अन्य क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में सबसे आगे रहा है. सरकाघाट के कन्या स्कूल, बलद्वाड़ा, खुडला, रोपा ठाठर, टिक्करी सिध्याणी स्कूलों से यह मामले आए हैं.
कन्या स्कूल सरकाघाट से 11 अध्यापक और अध्यापिकाएं कोविड पॉजिटिव आई हैं, वहीं खुडला स्कूल में 7 अध्यापिकाएं, टिक्करी सिध्याणी स्कूल के 14 मामले, बलद्वाड़ा स्कूल से 7 मामले, रोपा ठाठर स्कूल से दो मामले सामने आए हैं.
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को होम आईसोलेट कर दिया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना को गंभीरता से लें. कोरोना पर जारी गाईडलाइन का पालन करें और कोई भी बिना मास्क घर से बाहर न जाएं.
सरकाघाट में शनिवार को लिए गए सौ से अधिक सैंपल
क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शनिवार को सौ से अधिक सैंपल लिए गए हैं. यह सैंपल इन शिक्षकों के प्राइमरी संपर्क वालों के और कुछ अन्य लोगों के लिए गए हैं, जिनको नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इस बात की पुष्टि बीएमओ बलद्वाड़ा केके शर्मा ने की है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में धमाके के बाद हाई अलर्ट पर कांगड़ा पुलिस, मैक्लोडगंज-धर्मकोट की बढ़ी चौकसी