हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के एक बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट - मंडी में 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव

मंडी जिले के धर्मपुर में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चों सहित 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. एसडीएम राहुल जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए है.

40 students found corona positive in boarding school in mandi district
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 12:58 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले के धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 40 बच्चे और तीन स्कूल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. पूरे इलाके को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सभी को संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार धर्मपुर में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों की शनिवार को तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल धर्मपुर ले जाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उन बच्चों के कोविड टेस्ट किए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल पहुंची और अन्य बच्चों के टेस्ट लिए. जांच में 25 लोग संक्रमित पाए गए. जिनमें 22 स्टूडेंट और तीन स्टाफ शामिल थे.

इसके बाद सोमवार को स्कूल के बाकी बच्चों के भी सैंपल लिए गए. तो उसमें 18 और बच्चे पॉजिटिव पाए गए. अब इस स्कूल में पॉजिटिव लोगों की संख्या 43 हो गई है. सभी को आइसोलेट करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे स्कूल को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है. इस बोर्डिंग स्कूल है जहां पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही बच्चों को रखा जाता है. अभी यहां पर रह रहे स्टूडेंटस की संख्या 130 है, जिनमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल हैं.

एसडीएम धर्मपुर का कार्यभार देख रहे एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे बोर्डिंग स्कूल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है और बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: नाहन के चम्यार कोराड गांव में फटा बादल, फसलों को भारी नुकसान

Last Updated : Sep 21, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details