हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज में जिला परिषद के 4 वार्ड बने, थाची होगा सबसे बड़ा वार्ड - सराज हिंदी न्यूज

शनिवार देर शाम को मंडी जिला परिषद के तहत आने वाले वार्डों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई. इस अधिसूचना के अनुसार सराज हल्के में अब 4 जिला परिषद के वार्ड होंगे. इसमें सबसे बड़ा वार्ड थाची के नाम से पुनर्गठित किया गया है जिसकी जनसंख्या 30579 होगी.

concept image
concept image

By

Published : Nov 22, 2020, 4:50 PM IST

सराज/मंडी:जिलाधीश मंडी ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने शनिवार देर शाम को मंडी जिला परिषद के तहत आने वाले वार्डों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी. इस अधिसूचना के अनुसार सराज हल्के में अब 4 जिला परिषद के वार्ड होंगे. इसमें सबसे बड़ा वार्ड थाची के नाम से पुनर्गठित किया गया है जिसकी जनसंख्या 30579 होगी.

सराज हल्के का सबसे छोटा वार्ड मझोठी नाम से अस्तित्व में आया है जिसकी जनसंख्या 24522 होगी. जिला परिषद के थाची वार्ड में 23 पंचायतों को शामिल किया गया है, जिसमें बालीचौकी, माणी, खणी , कांढा, कुन, नलवागी, सोमगाड़, मुराह, गुराण, भनवास, खोलानाल, खाहरी पंजाई, लगढयाना, थाची बसूट, देवधार, खलवाहन, सुधरानी खुहन ,काऊ और बुंगजहलगाड़ पंचायतों को शामिल किया गया है.

इसके अलावा मझोठी वार्ड में तांदी ,बाड़ा, गुडार, अनाह, सरोआ, खारसी मझोठी,कांढी, परवाड़ा,कोट खनुला, कुकलाह, कांढा बगस्याड, मुरहाग ,बस्सी, कशौड, शरण थरजून , मुसरानी सहित 18 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है.

जिला परिषद के रोड़ वार्ड में बागाचनोगी, जेन्शला, चियूनी, केउली, चेत,शिहलीबागी, थाना , थुनाग, झुन्डी, बहलीधार, धार जरोल, शिकावरी, लेहथाच, पखरेर , कलहनी, भाटकीधार , रोड़ व खबलेच समेत 18 पंचायतों की 25459 जनसंख्या को शामिल किया गया है.

चौथे वार्ड के रूप में ब्रेउगी वार्ड अस्तित्व में आया है जिसमे 18 पंचायतो , तुंगाधार बगड़ाथाच, बहली (सेंज) छतरी, गुड़ाह, काकड़ाधार, मेहरिधार, झरेड, ब्रेउगी, गतु, जंजैहली, बुंग रेलचौक, ढीमकटारु, संगलवाड़ा, खौली, जुफरकोट, घाट व थाचाधार पंचायतों की 25872 की आबादी को शामिल किया गया है.

सराज में जिला परिषद के वार्डों के पुनर्गठन के उपरांत ब्रेउगी वार्ड में बाली चौकी विकास खण्ड की 4 पंचायतों को शामिल करने पर विरोध के स्वर भी उठे हैं. स्थानीय बीडीसी राजू ठाकुर ने इन 4 पंचायतों को थाची वार्ड में रखे जाने की मांग की है.

वहीं, जिला परिषद सदस्य सन्त राम में भी इन 4 पंचायतों को थाची वार्ड में रखे जाने की मांग की है. इसे लेकर उक्त 4 पंचायतों के लोग जिलाधीश मंडी को लिखित में अपनी आपत्ति भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details