मंडी:जिला मंडी में पिछले 4 दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मंडी जिला में सोमवार दोपहर के बुलेटिन में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है. रविवार को 9 मामले मंडी में सामने आए थे.
पॉजिटिव मामलों में जोनल हास्पिटल मंडी के गायनी वॉर्ड की स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेज नेरचैक के चार कर्मचारी और गोहर थाने का कुक भी कोराना पाॅजिटिव पाया गया है. प्रशासन ने गोहर थाने को सील कर दिया है, जबकि जोनल अस्पताल मंडी के गायनी वॉर्ड को सेनिटाइज कर दिया गया है.
जोनल अस्पताल मंडी में तैनात महिला सुरक्षा कर्मचारी के बच्चे और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचैक में भर्ती किया गया था, जहां इनके सैंपल लिए गए थे. यह सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल कालेज नेरचौक के 4 वॉर्ड अटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, बगस्याड से और एक सरकाघाट से भी 1-1 मामला सामने आया है.