हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने में जुटा प्रशासन

मंडी जिला में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. एक साथ चार मामले सामने आने के बाद जिलाभर में हड़कंप मच गया है. मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी जुटाने में जुट गया है.

4 new Corona positive in Mandi
श्री लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज, नेरचौक.

By

Published : May 20, 2020, 10:27 PM IST

Updated : May 20, 2020, 10:39 PM IST

मंडी: प्रदेश में बाहरी राज्यों से लौटे लोगों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. बुधवार को मंडी जिला में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक साथ चार मामले सामने आने के बाद जिलाभर में हड़कंप मच गया है.

मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी जुटाने में लग गया है. सक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने चारों के सैंपल जांच के लिए श्री लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज नेरचौक की लैब में भेजे गए थे और अब चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने जिला में चार नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है. बता दें कि इससे पहले मंडी जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. जिनमें से एक की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई थी. मृतक की मां के कोरोना संक्रमित होने का पता भी आईजीएमसी शिमला में ही पता चला था. हालांकि अब यह महिला अब ठीक हो गई है. इसके अलावा द्रुबल के युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. ऐसे में वर्तमान में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस मंडी में नहीं था, लेकिन अब एक साथ चार केस सामने आए हैं. जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं, उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर ने बताया कि बुधवार को मंडी जिला के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये चारों युवक गोहर, बल्ह, थुनाग और बल्ह उपमंडल से संबंध रखते हैं. कोरोना संक्रमितों में एक मरीज नैरचौक अस्पताल में भर्ती है और अन्य तीन को भी अस्पताल में उपचार के लिए लाया जा रहा है. सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : May 20, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details