मंडी: जिले में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गुम्मा के समीप मंगलवार शाम एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घायलों प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायलों में ढाई साल की बच्ची भी शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के धवाल गांव (कोलंग) निवासी सुरेश कुमार (29) अपनी पत्नी शारदा देवी (27) और दो बेटियों शानवी (6), शिवनया ढाई साल के साथ अपनी कार में सवार होकर घर लौट रहा था. इस बीच मंगलवार शाम गुम्मा के खानी नाले के नजदीक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे को लुढ़क गई.