मंडी:आईजीएमसी शिमला में करसोग के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. पेशे से यह व्यक्ति दुकानदार था जिसकी कोरोना संक्रमण की वजह से तबीयत बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. ईलाज के दौरान व्यक्ति की तबीयत और बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया.
प्रशासन ने लागू की सख्ती
कोरोना की दूसरी लहर ने उपमंडल करसोग को भी अपनी चपेट में ले लिया है. शनिवार को को करसोग में कोरोना के नौ मामले सामने आए हैं. 23 अप्रैल को कोलाधार और बख्रुण्डा में कोरोना के 5 मामले मामले सामने आए थे. इसके बाद कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने दोनो जगहों पर धारा 144 लागू कर दी थी. इसी के साथ दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया था. लोगों को क्षेत्र से बाहर आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश हैं.