हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से मंडी आए 3200 लोग, सभी के लिए 14 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य - home quarntine

बाहरी राज्यों से मंडी जिला में हाल ही में 3200 लोग आए हैं. साथ ही जिला प्रशासन से कर्फ्यू पास लेकर हर दिन 700 से 800 लोग अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश कर रहे हैं. इन सभी लोगों को पूरी तरह होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

mandi city
mandi city

By

Published : May 4, 2020, 10:31 AM IST

मंडी:देश-प्रदेश में फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापसी सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक जारी है. हिमाचल के प्रवेशद्वार पर सभी का मेडिकल किया जा रहा है. सभी को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

वहीं, बाहरी राज्यों से मंडी जिला में हाल ही में 3200 लोग आए हैं. साथ ही जिला प्रशासन से कर्फ्यू पास लेकर हर दिन 700 से 800 लोग अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश कर रहे हैं. इन सभी लोगों को पूरी तरह होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

आने वाले 4-5 दिनों में अन्य राज्यों से लगभग 10 हजार के आसपास लोगों के जिला मंडी में आने की सम्भावना है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो राज्य से बाहर से आ रहा है उसे 14 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

साथ ही राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्ति को जिला में वापसी पर 14 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य होगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्हें होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है वे ईमानदारी से इसका पालन करें.

अगर किसी के घर पर अलग से क्वारंटाइन के लिए कमरे की व्यवस्था नहीं है तो उसकी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर भी की गई है, जिसमें वह व्यक्ति स्वयं को क्वारंटाइन कर सकता है. डीसी ने कहा कि प्रशासन ने सभी लोगों के जरूरी दवाइयां उनके घरद्वार पर मुहैया करवाने की पुख्ता इंतजाम किए हैं और लोग इस सेवा का पर्याप्त लाभ ले रहे हैं.

बता दें कि मंडी जिला के बाहरी राज्यों में फंसे लोग अपनी गाड़ियों के जरिए वापिस घर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी बसों के जरिए छात्रों की घर वापसी की जा रही है. हालांकि इन लोगों को 14 दिन का होम क्वारंटाइन जरूरी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details