हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं की परीक्षा शुरू, 320 ने दिया एग्जाम - deled exam 2020 mandi

धर्मशाला बोर्ड की ओर से आयोजित डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं की परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो गई है. जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सोमवार को परीक्षार्थी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में परीक्षा देने पहुंचे हुए थे. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 320 परीक्षार्थियों ने डीएलएड की परीक्षा दी.

Deled exam mandi
Deled exam mandi

By

Published : Nov 23, 2020, 6:41 PM IST

मंडी: धर्मशाला बोर्ड की ओर से आयोजित डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं की परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो गई है. जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सोमवार को परीक्षार्थी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में परीक्षा देने पहुंचे हुए थे. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 320 परीक्षार्थियों ने डीएलएड की परीक्षा दी.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज ने बताया कि 23 नवंबर से डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि विजय सीनियर सेकेंडरी बाल स्कूल व जिला प्रशिक्षण संस्थान में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.

प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में पूरे जिला से पांच निजी संस्थान व एक सरकारी संस्थान के परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो. उन्होंने कहा कि सभी परिक्षार्थियों को मास्क लगाकर और हाथों को सेनिटाइज करवा कर ही परिक्षा केंद्रों में भेजा गया.

वीडियो.

आपको बता दें कि धर्मशाला बोर्ड द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 11 पेपर होने तय हैं, और यह परीक्षा लगातार ही आयोजित की जा रही हैं. जिसको लेकर प्रशिक्षुओं में रोष है.

वहीं, पिछले दिनों जेबीटी बेरोजगार संघ के बैनर तले डीएलएड प्रशिक्षुआओं ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर, परीक्षाओं के दौरान छुट्टी की मांग की थी.

ये भी पढ़ें-ऊना में जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-कंडाघाट में मजदूरों के शेड में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details