मंडी: हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम तक 54 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. मंडी जिला में पुलिस की थर्ड बटालियन पंडोह के 32 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी 12 दिन पहले थर्ड बटालियन पंडोह में आए संक्रमित पाए गए 6 पॉजिटिव जवानों के संपर्क आए थे. अब सभी 32 जवानों को थर्ड बटालियन पंडोह में ही आइसोलेशन में रखा जा रहा है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने मामलों की पुष्टि की है.
अब सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि पॉजिटिव पाए गए सभी जवान प्रधानमंत्री के मनाली दौरे के दौरान ड्यूटी देने के लिए गए थे. थर्ड बटालियन पंडोह के समादेशक सौम्या सांबशिवन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला मंडी की ओर से जारी सूची के अनुसार तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी जिला मंडी के 32 जवान संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 32 जवान पीएम मोदी के दौरे के दौरान लाहौल स्पीति नहीं गए थे. संक्रमित 32 कर्मचारियों में से केवल 2 कर्मचारी ही वीवीआइपी ड्यूटी पर कुल्लू और लाहौल स्पीति गए थे. ड्यूटी पर जाने से पहले दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था. टेस्ट में दोनों जवान निगेटिव पाए गए थे.