मंडी के सरोस गांव में 30 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - सुंदरनगर में विवाहित महिला ने की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरोस गांव में एक 30 साल की विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली है. पढ़ें पूरी खबर... (suicide case in sundernagar).
पुलिस थाना सुंदरनगर.
By
Published : Apr 24, 2023, 3:48 PM IST
|
Updated : Apr 24, 2023, 3:53 PM IST
सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सरोस गांव में एक 30 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि मौत के कारणों का पूरा खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सुंदरनगर पुलिस को सूचना मिली कि गांव सरोस तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की एक विवाहित महिला ने घर में आत्महत्या कर ली है. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है.
क्या कार्रवाई करती है पुलिस:अगर कहीं किसी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया या फंदा लगाया तो पुलिस CRPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई करती है. अगर स्वजन आरोप लगाते हैं कि आत्महत्या के लिए उकसाया गया या प्रताड़ना से तंग आकर कदम उठाया तो IPC की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होता है. ऐसा तभी होता है अगर पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुबूत मिले हों.