मंडी: जिला मंडी के पधर व नारला में बिना नोटिस तीस रेहड़ी व फहड़ियां हटाने पर सीटू ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सीटू से संबंधित पधर नारला रेहड़ी फड़ी वर्कर यूनियन ने इस संबंध में डीसी मंडी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत बसानें का आग्रह किया है.
सीटू के जिला उपाध्यक्ष रविकांत ने चेताया है कि यदि रेहड़ी धारकों को बसाया नहीं गया तो पांच दिनों के बाद वह एसडीएम पधर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे. उन्होंने बताया कि एसडीएम पधर ने बीते 15 अप्रैल को पधर व नारला से लगभग 30 रेहड़ियों को हटवाने के आदेश दिए. जिसके बाद इन्हें मौके से हटवाया गया.
लॉकडाउन के बीच गरीब परिवार बेरोजगार हो गए और उनका वैकल्पिक बसाने का कोई कार्य नहीं किया गया. रविकांत ने बताया कि यह रेहड़ी फहड़ी धारक पिछले करीब बीस सालों से यहां रेहड़ी अपनी रोजी रोटी चला रहे थे. उन्होंने साफ किया है कि मजदूर वर्ग के लिए सीटू हर स्तर पर मांगें उठाएगी और आंदोलन के जरिये उनका हक दिलाकर रहेंगे.