हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड के चलते टूटने की कगार पर 3 मंजिला इमारत, 1 करोड़ का हो सकता है नुकसान - खनन माफिया

मंडी जिला के बल्ह उपमंडल में शनिवार रात हुई बारिश के कारण चक्कर गांव के समीप एक तीन मंजिला इमारत भूस्खलन की चपेट में आ गई है. भारी भूस्खलन होने से जहां तीन मंजिला इमारत का नीचे वाला हिस्सा सुकेती खड्ड में बह गया है, तो वही ऊपर वाला हिस्सा सुकेती खड्ड में बहने की कगार पर है. जिस कारण इमारत मालिक व जमीन मालिक का करोड़ रुपए का नुकसान कभी हो सकता है.

land slide mandi
land slide mandi

By

Published : Aug 30, 2020, 9:58 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन के बीच सरकार की करोड़ों रुपए की संपत्ति बर्बाद हुई है. जहां सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है, तो निजी संपत्ति भी इस मॉनसून सीजन की चपेट में है. ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्ह में भी देखने को मिला है. जहां चक्कर के समीप तीन मंजिला इमारत भूस्खलन की चपेट में आ गई है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला के बल्ह उपमंडल में शनिवार रात हुई बारिश के कारण चक्कर गांव के समीप एक तीन मंजिला इमारत भूस्खलन की चपेट में आ गई है. भारी भूस्खलन होने से जहां तीन मंजिला इमारत का नीचे वाला हिस्सा सुकेती खड्ड में बह गया है, तो वही ऊपर वाला हिस्सा सुकेती खड्ड में बहने की कगार पर है. जिस कारण इमारत मालिक व जमीन मालिक का करोड़ रुपए का नुकसान कभी हो सकता है.

वीडियो.

जमीन मालिक गीतांजलि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया पिछले लंबे समय से सुकेती खंड में भारी मात्रा में खनन माफिया सक्रिय हैं, जिस कारण सुकेती खड्ड में खड्डे ही खड्डे पढ़ चुके हैं. जिस कारण सुकेती खड्ड के पानी का झुकाव हमारी जमीन की तरफ हो गया है, उन्होंने कहा कि शनिवार रात हुई बारिश के कारण जमीन के नीचे वाला हिस्सा सुकेती खड्ड में बह गया है और ऊपर की दुकानें कभी भी खड्ड में बह सकती हैं.

उन्होंने प्रशासन से मांग लगाई है कि जल्द से जल्द यहां पर ढंगा लगाकर जमीन और दुकानों को बचाया जाए नहीं तो उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति खड्ड में बह जाएगी. वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि सुकेती खंड में सक्रिय खनन माफिया पर भी लगाम लगाई जाए.

पढ़ें:हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र पर छाए हैं कोरोना के 'बादल', देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details