मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में राज देवता माधव राय की शाही जलेब में सिराज के तीन प्रमुख देवता शिरकत नहीं कर सके. लोगों ने उक्त तीनों देवताओं के एक साथ शिरकत करने के नजारे की कमी को महसूस किया.
बता दें कि इस बार देव चपलान्दू नाग और मगरू महादेव शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने नहीं पहुंच सके हैं. ये दोनों देवता देव बायला नारायण के साथ जलेब में चलते थे, लेकिन इस बार बायला नारायण को अकेले ही जलेब में शिरकत करनी पड़ी.
राज देवता माधव राय की शाही जलेब देव चपलान्दू नाग 60 बरस बाद शिवरात्रि महोत्सव में पिछले 2 सालों से शिरकत करने लगे थे. उनको शाही जलेब में विशेष दर्जा प्राप्त है. इन देवताओं के जलेब में शिरकत न करने से काफी कमी खली.
बता दें कि सिराज क्षेत्र के देवी-देवताओं के रथों की अपनी शैली है. जब ये देवी-देवता जलेब में चलते है तो इनका नजारा अलग होता है. इस बार इस देव आस्था के दृश्य को देखने से श्रद्धालु वंचित रह गए.
राज देवता माधव राय की शाही जलेब में नहीं दिखे सिराज के 3 प्रमुख देवता सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित शिवपाल ने कहा कि बर्फबारी की वजह से दोनों प्रमुख देवता शिवरात्रि महोत्सव में नहीं पहुंच सके हैं. ये दोनों देवता देव बायला नारायण के साथ जलेब में चलते थे. उन्होंने कहा कि मेले में अभी तक कुल 170 पंजीकृत देवी-देवता पहुंच चुके हैं.