मंडी: जिला मंडी पुलिस के लिए चोरी की घटनाएं लगातार परेशानी का सबब बन रही है. चोरी की घटनाओं को लेकर सुंदरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस थाना सुंदरनगर ने चोरी के दो मामलों में चोरी की गई बाइक और कार के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया , जहां से दो आरोपियों को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया . वहीं, एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोप है कि नशा खरीदने की नियत से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने को लेकर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस ने 3 आरोपियों को बाइक और कार के साथ किया गिरफ्तार: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत लोकेश कुमार, पुत्र देविन्द्र सिंह, गांव बैहल की मोटरसाईकिल नंबर HP-31C-1749 सिनेमा चौक और चमन लाल, पुत्र हिरा लाल, गांव कटवाली की कार नंबर HP-31A-3000 को कटवाली से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर दोनों मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.