हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीदों के नाम रही नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या, वीर सपूतों के परिजनों को किया गया सम्मानित - सुंदरनगर

शहीदों के नाम रही नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या, कारगिल में शहीद जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित

By

Published : Mar 23, 2019, 11:55 PM IST

मंडी: सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में ग्राम पंचायत चांबी के नेहरा गांव से भक्त राम की पत्नी गीता शर्मा और कारगिल में शहीद हुए राजेश चौहान की माता धनोटू निवासी तारा देवी विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.

कार्यक्रम में पुलिस विभाग में एएसपी मंडी पुनीत रघु बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सूरजमणि शहनाई वादन से कार्यक्रम संध्या का आगाज किया गया, जिसमें फिट ऑफ फायर डांस स्टूडियो सुंदरनगर के कलाकारों ने देश की शरहदों पर शहीद हुए देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए थल, जल और वायु सेना के किरदार पर आधारित एक्ट पेश किया. इस अकादमी के युवाओं ने तेरी मिट्टी समेत अन्य देशभक्ति गानों के पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियां दी.

शहीदों की याद में आयोजित की गई इस सांस्कृतिक संध्या में हर किसी की आंख नम हो गई. इसके बाद सारेगा मापा फेम सुंदरनगर निवासी सुनील कुमार ने देश की शरहद पर शहीद हुए जवानों की याद में उठो वीर जवानों, पंछी नहीं पवन के झोंके, ऐ मेरे प्यारे वतन के लोगों समेत अन्य कई देश भक्ति गाने पेश कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details