सुंदरनगरःहिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्कर नशे का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नाके के दौरान पुंघ में हरियाणा के एक युवक से 279 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है.
अदालत में पेश किया जाएगा आरोपी युवक
सुंदरनगर के डिप्टी एसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने संयुक्त रूप से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के सुंदरनगर स्थित पुंघ में नाका लगाया था और जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस एचआर 68 बी 3599 को छानबीन के लिए रोका गया तो विनय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी राम सिंह पुरा के बैग से 279 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक को आगमी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःसांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कृतसंकल्प राज्य सरकारः गोविंद सिंह ठाकुर