सुंदरनगर/मंंडी: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत सलापड बीबीएमबी कॉलोनी में एक युवक ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. सलापड़ पुलिस के अनुसार मृतक 26 वर्षीय ट्रक ड्राइवर था और पैसों के लिए अपनी मां से झगड़ा कर रहा था. देर रात मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
सुंदरनगर में 26 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, मामला दर्ज - sundarnagar today news
सुंदरनगर के अंतर्गत सलापड बीबीएमबी कॉलोनी में एक युवक ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. सलापड़ पुलिस के अनुसार मृतक 26 वर्षीय ट्रक ड्राइवर था और पैसों के लिए अपनी मां से झगड़ा कर रहा था. डीएसपी गुरबचन सिंह और एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने भी मौके का दौरा किया.
![सुंदरनगर में 26 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, मामला दर्ज 26 year old youth commits suicide in sundernagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8728816-thumbnail-3x2-thmnd.jpg)
26 year old youth commits suicide in sundernagar
इसके बाद कॉलोनी में मौके पर पुलिस के आने से युवक चुप हो गया. पुलिस के जाने के बाद युवक ने फिर हंगामा किया. युवक की मां रोते हुए बीबीएमबी अस्पताल चली गई. सुबह वापस लौटने पर बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. डीएसपी गुरबचन सिंह और एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने भी मौके का दौरा किया.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.