सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के हॉटस्पॉट क्षेत्र बकारटा में एक बार फिर कोरोना के एक साथ 26 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनके सैंपल बुधवार और गुरुवार को लिए गए थे. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामलों की पुष्टी की है.
सभी को किया होम आइसोलेट
एसडीएम सरकाघाट ने कहा कि बकारटा में कोरोना के एक बार फिर से 26 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी को होम आइसोलेट कर दिया है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है. एसडीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है.
क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन
एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि बकारटा को पहले से ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिससे क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में संक्रमण न फैल सके. उन्होंने सभी संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वह कंटेनमेंट जोन में लगाई गई पाबंदियों का ईमानदारी के साथ पालन करें, जिससे बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके.
शादी समारोह में जाने से हुए संक्रमित
बता दें कि बकारटा में इससे पहले भी दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जो होम आईसोलेशन में हैं और क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाया गया है. यह सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां पर ये सभी एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार को पॉजिटिव आए नए मरीज भी इन्हीं पुराने मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
पढ़ें:सरकाघाट में शादी बनी मिसाल, कोरोना नियमों का हुआ सख्ती से पालन