हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी माह में मंडी में NDPS एक्ट के तहत 26 मामले दर्ज, SP शालिनी अग्निहोत्री ने दी जानकारी

मंडी जिला में बीते माह में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 26 मामले दर्ज किए. जिला के पुलिस थानों व चौकियों में अधिकतर मामले चरस तस्करी के सामने आए हैं. मंडी पुलिस ने जिला में 20 किलो के करीब चरस, 256 ग्राम गांजा, 45 पॉइंट 33 ग्राम में हेरोइन पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.

sp mandi Shalini Agnihotri News, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 3, 2021, 5:00 PM IST

मंडी:पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद इसके इन अपराधियों के हौसले बुलंद है.

जिला में बीते माह की बात की जाए तो यहां पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 26 मामले दर्ज किए. जिला के पुलिस थानों व चौकियों में अधिकतर मामले चरस तस्करी के सामने आए हैं. मंडी पुलिस ने जिला में 20 किलो के करीब चरस, 256 ग्राम गांजा, 45 पॉइंट 33 ग्राम में हेरोइन पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.

वीडियो रिपोर्ट.

'महिलाएं भी संलिप्त पाई गई हैं'

नशे के इस काले कारोबार में महिलाएं भी संलिप्त पाई गई हैं. जिला में पिछले माह में कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. वहीं, दो अन्य मामलों में नशे की खेप पहुंचाने वाले 2 सोर्स को भी पुलिस ने धर दबोचा है जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

'अपराधियों की गाड़ियों को भी जब्त किया गया है'

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा तस्करी के इन मामलों में अधिक मात्रा में नशे की खेप बरामद होने पर अपराधियों की गाड़ियों को भी जब्त किया गया है और पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की संम्पति की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान उनकी संपत्ति गैर कानूनी तरीके से अर्जित की हुई पाई जाती है तो उसे भी सीज किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-4 वेदों के रचयिता ऋषि वेद व्यास की जन्मभूमि अनदेखी का शिकार, यहां आज भी होती है पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details