उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्टोन क्रशर को लेकर गरमाया मामला थमने के आसार हैं. हाई पावर कमेटी की बैठक के बाद अधिकारी 24 स्टोन क्रशर को खोलने की रिपोर्ट सरकार को भेज रहे हैं. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि इन सभी स्टोन क्रशरों को खोले जाने को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अभी तक 47 स्टोन क्रशर पहले ही खोले जा चुके हैं. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि स्टोन क्रशर मामले में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी विभागों को स्टोन क्रशर को लेकर औपचारिकताएं पूरी होने पर तय समय में जरूरी सर्टिफिकेट जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग में दस हजार करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं. जिसके लिए इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी को कम किया जाएगा. इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बात हो गई हे. हर्षवर्धन चौहान ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को भी बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ये काफी उपलब्धियों भरा रहा है.
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में ही मानसून सीजन में प्रदेश भर में भारी तबाही हुई है. जिससे दस हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन इससे उभरने में केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है. प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने अपने स्तर पर ही आपदा से निपटने के प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आने के बाद भी सरकार चुनाव के वक्त लोगों से किए गए वादों को पूरा कर रही है. प्रदेश की सत्ता में काबिज होते ही सरकार ने पहली ही कैबिनेट की बैठक में ओपीएस को लागू किया है.
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इसी तरह से सरकार ने युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना शुरू कर अपने दूसरे वादे को भी निभाया है. इस योजना में सरकार 500 इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर 50 फीसदी की सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श अस्पताल बनाए जाएंगे. जिसमें जिसमें विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न विभागों में 16 से 17 हजार नौकरियां निकली जा रही हैं. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार 11 दिसंबर को 24 धर्मशाला में रैली का आयोजन करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-सड़कों पर उतरा हाटी समुदाय, नाहन में हिमाचल सरकार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, दी ये चेतावनी