हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राला कशॉट के पास गहरी खाई में गिरी पिकअप, हादसे में युवक की मौत - karsog news

करसोग-मंडी सड़क पर प्राला कशॉट के समीप पिकउप के लुढ़कने के 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. प्राला कशॉट के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 150 मीटर खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

road accident
road accident

By

Published : Nov 14, 2020, 4:42 PM IST

करसोग: करसोग-मंडी सड़क पर प्राला कशॉट के समीप पिकअप के लुढ़कने के 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पिकअप बखरौट की ओर जा रही थी. अचानक प्राला कशॉट के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने वाली जगह पर न तो कोई पैरापिट था और न ही क्रेश बैरियर था. अगर इस जगह पर कैश बैरियर होता तो शायद युवक की जिंदगी बच सकती थी.

जानकारी के मुताबिक ये दुखद हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब पिकअप प्राला कशॉट के समीप पहुंची. गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों को दुर्घटना की जानकारी गांव में एक घर की छत के ऊपर पिकअप का एक टायर गिरने पर पता चला. इसके बाद गांव के लोगों ने गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. जैसे ही गांव वालों को दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का पता चला चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान अमित कुमार गांव नयी डाकघर आनंदपुर तहसील जिला शिमला के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details