करसोग: करसोग-मंडी सड़क पर प्राला कशॉट के समीप पिकअप के लुढ़कने के 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पिकअप बखरौट की ओर जा रही थी. अचानक प्राला कशॉट के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने वाली जगह पर न तो कोई पैरापिट था और न ही क्रेश बैरियर था. अगर इस जगह पर कैश बैरियर होता तो शायद युवक की जिंदगी बच सकती थी.
जानकारी के मुताबिक ये दुखद हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब पिकअप प्राला कशॉट के समीप पहुंची. गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए.