रिवालसर/मंडीः कोरोना काल के चलते लंबे समय से थमा जनमंच फिर शुरू होने जा रहा. जिला का 22वां जनमंच 14 फरवरी को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में होगा. रिवालसर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे. कार्यक्रम 14 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने डीआरडीए सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनमंच में सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा.
नगर पंचायत रिवालसर के साथ 10 ग्राम पंचायतों की समस्याओं का होगा समाधान
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच में नगर पंचायत रिवालसर और साथ लगती 10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इनमें ग्राम पंचायत कोठी गैहरी, सरध्वार, दरव्यास, दूसरा खाबू, रियुर, समलौण, सिद्धयाणी, सरकीधार, लोअर रिवालसर और डहणु शामिल हैं.