हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिवालसर में 14 को होगा 22वां जनमंच, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे अध्यक्षता

कोरोना काल के चलते लंबे समय से थमा जनमंच फिर शुरू होने जा रहा. जिला का 22वां जनमंच 14 फरवरी को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में होगा. रिवालसर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे. कार्यक्रम 14 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने डीआरडीए सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक के दौरान यह जानकारी दी.

22nd Jan Manch will be held on 14th in Rivalsar
फोटो

By

Published : Feb 1, 2021, 11:00 PM IST

रिवालसर/मंडीः कोरोना काल के चलते लंबे समय से थमा जनमंच फिर शुरू होने जा रहा. जिला का 22वां जनमंच 14 फरवरी को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में होगा. रिवालसर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे. कार्यक्रम 14 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने डीआरडीए सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनमंच में सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा.

नगर पंचायत रिवालसर के साथ 10 ग्राम पंचायतों की समस्याओं का होगा समाधान

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच में नगर पंचायत रिवालसर और साथ लगती 10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इनमें ग्राम पंचायत कोठी गैहरी, सरध्वार, दरव्यास, दूसरा खाबू, रियुर, समलौण, सिद्धयाणी, सरकीधार, लोअर रिवालसर और डहणु शामिल हैं.

वीडियो

कोरोना टैस्ट की भी व्यवस्था

उपायुक्त ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के लिए कोरोना टैस्ट करवाने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा. ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःमुझे दुःख होता हैं, जिन्हें मैं राजनीति में लाया उन्होंने मेरा हाल भी नहीं पूछा: वीरभद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details