सुंदरनगर: उपमंडल के घांघणु क्षेत्र से एक 22 वर्षीय विवाहिता डेढ़ साल के बच्चे सहित रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है. महिला की तलाश परिजनों ने हर जगह लेकिन जब उसका कोई सुराग न मिला तो उन्होंने थाना सुंदरनगर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
नहीं मिल पाई कोई जानकारी
जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी में महिला के पति ने कहा है उसकी पत्नी डेढ़ साल के बच्चे सहित लापता है. उन्होंने परिवार के साथ उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की है, लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.