हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगरः डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित 22 वर्षीय विवाहिता लापता, तलाश में जुटी पुलिस - Himachal latest news

सुंदरनगर उपमंडल के घांघणु क्षेत्र से एक 22 वर्षीय विवाहिता डेढ़ साल के बच्चे सहित रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है. महिला की तलाश परिजनों ने हर जगह लेकिन जब उसका कोई सुराग न मिला तो उन्होंने थाना सुंदरनगर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला और उसके बच्चे की तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है.

22-year-old-married-woman-including-one-and-a-half-year-old-children-missing-in-sundernagar
22-year-old-married-woman-including-one-and-a-half-year-old-children-missing-in-sundernagar

By

Published : Jun 2, 2021, 11:03 PM IST

सुंदरनगर: उपमंडल के घांघणु क्षेत्र से एक 22 वर्षीय विवाहिता डेढ़ साल के बच्चे सहित रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है. महिला की तलाश परिजनों ने हर जगह लेकिन जब उसका कोई सुराग न मिला तो उन्होंने थाना सुंदरनगर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

नहीं मिल पाई कोई जानकारी

जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी में महिला के पति ने कहा है उसकी पत्नी डेढ़ साल के बच्चे सहित लापता है. उन्होंने परिवार के साथ उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की है, लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू

डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला और उसके बच्चे की तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details