सरकाघाट/मंडी:सरकाघाट में चौक ब्राड़ता पंचायत के एक 22 साल के युवक की कमरे में करंट लगने से मौत हो गई. युवक जाजर कुकैण गांव का निवासी था और सरकाघाट में जेसीबी चलाता था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार निवासी जाजर कुकैण देर शाम काम से लौटा और उसने नहाने के लिए बाथरुम में पानी की बाल्टी में रॉड लगाई. इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. शुक्रवार सुबह सरकाघाट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.