हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिवालसर में कल सजेगा 21वां जनमंच, खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे अध्यक्षता

रिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में रविवार में होने वाले 21वें जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे. इस जनमंच में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्री जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 350 मांगें और 132 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष जनमंच दिवस पर सुलझाई जाएंगी.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 13, 2021, 7:48 PM IST

रिवालसर/मंडीः वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में रविवार में होने वाले 21वें जनमंच को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे. वन मंत्री जनमंच में लोअर रिवालसर, सरधवार, दरवयाश, दूसरा खाबू, रियूर, समलौण, सिध्याणी, सरकीधार, कोठीगैहरी, धानू और नगर पंचायत रिवालसर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे.

प्री जनमंच में आई 132 शिकायतें

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संबंधित पंचायतों में इससे पूर्व प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्री जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 350 मांगें और 132 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष जनमंच दिवस पर सुलझाई जाएंगी. इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. इसके अलावा अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया और पंचायतों में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर लगाए गए.

कोरोना के कारण जनमंच आयोजन पर लगी थी अस्थाई रोक

बता दें कि मंडी का 20वां जनमंच 8 नवंबर 2020 को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगवाईं में आयोजित किया गया था. इस जनमंच की अध्यक्षता कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की थी. वहीं, इससे पूर्व मंडी जिला में 19वां जनमंच 16 फरवरी 2020 को सरोआ में हुआ था. कोविड 19 महामारी के चलते उसके बाद से प्रदेश सरकार ने इनके आयोजन को अस्थाई तौर पर रोक दिया था. सरकार ने अब पुनः जनमंच शुरू करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना वैक्सीनेशन: शिमला डीसी ने लगवाया टीका, लोगों का बढ़ाया हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details