रिवालसर/मंडीः वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में रविवार में होने वाले 21वें जनमंच को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे. वन मंत्री जनमंच में लोअर रिवालसर, सरधवार, दरवयाश, दूसरा खाबू, रियूर, समलौण, सिध्याणी, सरकीधार, कोठीगैहरी, धानू और नगर पंचायत रिवालसर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे.
प्री जनमंच में आई 132 शिकायतें
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संबंधित पंचायतों में इससे पूर्व प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्री जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 350 मांगें और 132 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष जनमंच दिवस पर सुलझाई जाएंगी. इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. इसके अलावा अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया और पंचायतों में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर लगाए गए.