हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

छंटनी में सभी नामांकन सही, मंडी जिला परिषद के लिए मैदान में 212 उम्मीदवार

By

Published : Jan 4, 2021, 9:21 PM IST

मंडी जिला परिषद चुनाव के लिए 36 वार्डों में 212 प्रत्याशी मैदान में हैं. नामांकन पत्रों की जांच में सभी उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं. 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 6 जनवरी को नाम वापस लेने की अवधि पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे.

panchayat election in mandi.
मंडी जिला परिषद चुनाव में 212 उम्मीदवार

मंडी: जिला मंडी में जिला परिषद के चुनावों के लिए कुल 36 वार्डों में 212 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोमवार को नामांकन पत्रों की छंटनी में सभी नामांकन वैध पाए गए हैं. तीन दिनों की नामांकन प्रकिया में जिला परिषद के लिए 212 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 8 ने एक-एक अतिरिक्त सsट दाखिल किया था जिससे कुल 220 नामांकन प्राप्त हुए थे. सभी नामांकन वैध पाए जाने पर अतिरिक्त सेट स्वयं खारिज हो गए हैं, इस तरह अब कुल 212 उम्मीदवार जिला परिषद के लिए चुनावों के मैदान में हैं.

वार्ड नम्बर 14 नौण में सबसे अधिक 13 उम्मीदवार

वार्ड नम्बर एक ढेलू से कुल 9 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 2 बथेरी से दो उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 3 नेरघरवासड़ा वार्ड से कुल 11 उम्मीदवार, डलाह वार्ड से 6 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 5 भराडू से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 6 नगवाई से 4 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 7 स्योग से 3 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 8 कटौला से 5 उम्मीदवार वार्ड नम्बर 9 थाची से 6 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 10 बासा से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 11 मझोठी वार्ड से तीन उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 12 रोड़ से सात उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 13 ब्रयोगी से तीन उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 14 नौण वार्ड से 13 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 15 चुराग से कुल 7 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 16 ममेल से कुल आठ उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 17 सराहन से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं.

वहीं, वार्ड नम्बर 18 सांवीधार से कुल 5 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 19 डैहर से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 20 सलापड़ से 2 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 21 खिलड़ा से 5 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 22 महादेव से 7 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 23 से कोट ;बल्हद्ध तीन उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 24 भड़याल से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 25 बैहल से चार उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 26 लोअर रिवालसर से 5 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 27 कोट ;गोपालपुरद्ध से दो उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 28 बलद्वाड़ा से चार उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 29 थौना से 7 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 30 जनेड वार्ड से 7 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 31 कोटली से 3 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 32 लौंगणी से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 33 नबाही से 7 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 34 ग्रियोह से 3 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 35 दतवाड़ से 7 उम्मीदवार और वार्ड नम्बर 36 लांगणा से कुल 4 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैंं.

बता दें कि मंडी में जिला परिषद के 36 वार्ड हैं, 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 6 जनवरी को नाम वापस लेने की अवधि पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:फरवरी महीने में हिसार से गग्गल हवाई टैक्सी सेवा होगी शुरू, 2500 रुपए होगा किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details