मंडी: जिला मंडी में जिला परिषद के चुनावों के लिए कुल 36 वार्डों में 212 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोमवार को नामांकन पत्रों की छंटनी में सभी नामांकन वैध पाए गए हैं. तीन दिनों की नामांकन प्रकिया में जिला परिषद के लिए 212 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 8 ने एक-एक अतिरिक्त सsट दाखिल किया था जिससे कुल 220 नामांकन प्राप्त हुए थे. सभी नामांकन वैध पाए जाने पर अतिरिक्त सेट स्वयं खारिज हो गए हैं, इस तरह अब कुल 212 उम्मीदवार जिला परिषद के लिए चुनावों के मैदान में हैं.
वार्ड नम्बर 14 नौण में सबसे अधिक 13 उम्मीदवार
वार्ड नम्बर एक ढेलू से कुल 9 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 2 बथेरी से दो उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 3 नेरघरवासड़ा वार्ड से कुल 11 उम्मीदवार, डलाह वार्ड से 6 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 5 भराडू से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 6 नगवाई से 4 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 7 स्योग से 3 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 8 कटौला से 5 उम्मीदवार वार्ड नम्बर 9 थाची से 6 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 10 बासा से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 11 मझोठी वार्ड से तीन उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 12 रोड़ से सात उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 13 ब्रयोगी से तीन उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 14 नौण वार्ड से 13 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 15 चुराग से कुल 7 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 16 ममेल से कुल आठ उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 17 सराहन से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं.