मंडी: विकासखंड चौंतड़ा के तहत नेरघरवासड़ा वार्ड से युवा उम्मीदवार विजय कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत लिया है. विजय कुमार ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार तेज सिंह को पटखनी दी है. विजय कुमार ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता है.
नेरघरवासड़ा वार्ड तीन से नौ प्रत्याशी जिला परिषद के लिए चुनावी मैदान में थे. विजय कुमार ने जोगिंदर नगर मंडल भाजपा महामंत्री तेज सिंह सहित सात प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में धूल चटा दी है.