मंडी: लोक सभा चुनाव 2019 के लिए हॉट सीट मंडी से कुल 21 उम्मीदवारों ने 34 नामांकन पत्र भरे हैं. नामांकन पत्र रद्द होने के डर से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा व कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने चार-चार नामांकन पत्र भरे हैं.
नामांकन भरते हुए आश्रय शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भाजपा और आश्रय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. इनके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शिव लाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के सेस राम, सीपीएम के दलीप सिंह कायथ, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चन्द्रमणी, राष्ट्रीय आजाद मंच के मेहर सिंह, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के बली राम, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के खेमचंद, स्वाभिमान पार्टी के करतार चन्द और अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इण्डिया के राजेन्द्र सूर्यवंशी ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन भरा है.
नामांकन भरते हुए राम स्वरूप शर्मा पढ़ें- वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद
वहीं, जिला किन्नौर की निचार तहसील के गुमान सिंह, जोगिन्दरनगर के बृज गोपाल, ठियोग तहसील के धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सुन्दरनगर के कर्नल ठाकुर सिंह, जिला सोलन कंडाघाट के देवराज भारद्वाज ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र भरे हैं. इसके अलावा सुंदरनगर के घनश्याम चंद ठाकुर, थुनाग के नरेन्द्र कुमार, कुल्लू जिला के आनी से सुभाष मोहन स्नेही ने भी स्वंतत्र प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. ब्रिगेडियर खुशहाल चंद ठाकुर ने भाजपा और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपने पर्चे भरे हैं.
रामस्वरूप शर्मा के साथ जयराम ठाकुर 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 मई को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 2 मई को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद परिणाम की घोषणा 23 मई को मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी मंडी करेंगे.
वीरभद्र सिंह के साथ आश्रय शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि एक प्रत्याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र भर सकता है. एक रिजेक्ट होने की सूरत पर दूसरे पर विचार किया जा सकता है. बताया कि 21 प्रत्याशियों ने कुल 34 नामांकन पत्र भरे हैं. जिनकी छंटनी प्रक्रिया मंगलवार को होगी.