मंडी: जिला मंडी में गुरुवार को एक साथ कोरोना के 20 मामले सामने आए हैं. जिसमें मंडी टाउन एरिया से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी लोग मंडी टाउन एरिया के विभिन्न वार्डों से लिए गए कोरोना सैंपल के बाद पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, इससे पहले 23 जुलाई को जिला में एक साथ 22 मामले सामने आए थे. सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र ने इन मामलों की पुष्टि की है.
मंडी नगर परिषद के रामनगर वार्ड से से 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. इन 11 संक्रमित लोगों में दो महिलाएं, आठ पुरुष और पांच वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, मंडी टाउन एरिया की पैलेस कॉलोनी से एक और मामला कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसमें 40 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित निकली है. तीन मामले टारना रोड मंडी से सामने आए हैं, जिसमें तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एक मामला जेल रोड मंडी के सामने आया है, जिसमें 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. वहीं, दो मामले बल्ह में भी सामने आए हैं, पहला मामला निजी होटल बल्ह में सामने आया है, जिसमें 20 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है. दूसरा मामला बल्ह के तहत पड़ने वाली रत्ती पंचायत के गांव कसरला में सामने आया है, जिसमें 19 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है.