हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, वॉल्वो बस से बरामद हुआ 73.97 ग्राम चिट्टा - एसपी मंडी गुरदेव शर्मा

बिंद्रावाणी के पास पुलिस ने नाके के दौरान वॉल्वो बस में सवार दो युवकों से 73.97 ग्राम हेराइन बरामद की. पुलिस ने एक ही बस में सवार दो युवकों से 20.51 और 53.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 21, 2019, 8:30 PM IST

मंडी: मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर गुरुवार को बिंद्रावाणी के पास पुलिस ने नाके के दौरान वॉल्वो बस में सवार दो युवकों से 73.97 ग्राम हेराइन बरामद की. पुलिस ने एक ही बस में सवार दो युवकों से 20.51 और 53.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया. दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुवार सुबह एसआईयू टीम ने बिंद्रावणी में नाकाबंदी की थी. इस दौरान मंडी से मनाली की तरफ जा रही एक प्राइवेट वॉल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका गया. पुलिस को देखकर बस में बैठे दो युवक घबरा गए, जिनमें से एक युवक ने हड़बड़ा कर बस से बाहर सीगरेट का पैकेट फेंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर सिगरेट के पैकेट से 20.51 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

वहीं, एक अन्य युवक की भी शक के आधार पर तलाशी की गई. उसके बैग से 53.46 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. आरोपियों की पहचान पेमा उम्र 32 साल निवासी न्यू मनाली और अजय कुमार उम्र 24 साल निवासी कुल्लू के रूप में हुई है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details